बेटी पैदा होने पर बंधक बनाकर रखा, आरोपी और साथी मारपीटकर देते थे धमकी
भोपाल। राजधानी के कमलानगर में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, बताया गया है कि इस दौरान पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे बंधक बना लिया बाद में बेटी पैदा होने पर आरोपी ने अपने दोस्त के साथ उसके साथ मारपीट की और बीते दिनों उसके साथ फिर ज्यादती कर घटना की रिपोर्ट करने पर उसे और बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाना पुलिस के मुताबिक कमला नगर इलाके में स्थित एक मल्टी में रहने वाली 24वर्षीय युवती ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि साल 2017 में उसकी पहचान मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी ने उससे नजदीकिया बढ़ाते हुए अपने प्रेम जाल में फंसाया और अक्टूबर 2017 में उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया। यहां आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद अभिषेक ने उसे कई बार उसके घर बुलाने के साथ ही पीड़ता के घर में जाकर भी हबस का शिकार बनाया। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी के लगातार संबंध बनाने के चलते वो गर्भवती हो गई, तब आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। बाद में अगस्त 2018 में पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया, बाद में आरोपी ने पंचशील नगर में किराये के कमरे में बंधक बनाकर रखा। युवती का आरोप है कि बच्ची के पैदा होने के बाद आरोपी उसे साथ नहीं रखना चाहता था। और इसे लेकर विवाद होने पर अभिषेक अपने दोस्त दीस पाटिल के साथ मारपीट कर उसे मुंह बंद रखने के लिए उसके साथ ही बेटी को मार डालने की धमकी देते थे। पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि आरोपी उसे कमरे में बंदकर रखते और कही जाने पर बाहर से ताला डालकर जाते थे। बीती 22 जून को आरोपी ने पीड़िता के साथ फिर ज्यादती की और बाद में उसे मारपीटकर धमकाते हुए भगा दिया। बाद में थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरुकर दी है।