नई दिल्ली । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तीन दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली प्रवास पर पहुंचे हैं। बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचते ही माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद माइक पोम्पियो विदेश मंत्री एस। जयशंकर से मुलाकात करेंगे। जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है ऐसे में इस पर हर किसी की नज़र है। इस बैठक में जी-20 में होने वाली डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की मुलाकात का एजेंडा भी तय होना माना जा रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री 25-27 जून तक भारत की यात्रा पर हैं। पोम्पिओ मंगलवार रात भारत पहुंचे थे। भारत और अमेरिका के बीच रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद, आतंकवाद, एच1बी वीजा, व्यापार और ईरान से तेल खरीद पर अमेरिकी प्रतिबंधों से उत्पन्न होने वाली स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। उधर अमेरिका ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की भारत यात्रा का मकसद विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के साथ सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ करना है। विदेश मंत्रालय के एक तथ्यात्मक दस्तावेज में कहा गया कि अमेरिका और भारत स्वाभाविक सामरिक साझेदार हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साझेदारी को और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।