जेएनएन,अंबाला। एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते हुए फाइटर प्लेन IAF Jaguar के फ्यूल टैंक गिर गए। IAF Jaguar से जैसे ही यह फ्यूल टैंक गिरे तो उनमें धमाके के साथ आग लग गई। अंबाला शहर में बलदेव नगर स्थित गांधी मैदान से सटी कालोनी के साथ लगी एयरफोर्स फैसिंग पर यह फ्यूल टैंक गिरे। जैसे ही यह फ्यूल टैंक गिरे तो जोरदार धमाके से लोग सहम गए।
कुछ को लगा भूकंप आया है तो कुछ बम के भय से घरों से बाहर निकले। देखते ही देखते पूरे बलदेव नगर निवासी मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही तमाम एयरफोर्स अधिकारी बलदेव नगर में पहुंच गए। साथ ही पुलिस को सूचना दी। अंबाला पुलिस डीएसपी रजनीश शर्मा की अगुवाई में मौके पर पहुंची। इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ को तितर-बितर किया गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।