मुरैना । मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र संद्य मुरैना के तत्वाधान में मेद्यावी कक्षा 10वी और 12वी कक्षाओं में 75 प्रतिशत से ऊपर उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह टाउन हॉल मुरैना में बुधवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के शासन द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की है। यह छात्र खूब पढ़े और खूब बड़े योजनाओं से लाभ उठावें। उन्होनें कहा कि शासन द्वारा 75 प्रतिशत 12 वीं में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को लैपटॉप प्रदान किये जा रहें है। इसके साथ ही छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि आज का युग कम्पटीशन युग है। पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं के लिये नौकरी के द्वार खुले हुये है। इसके साथ ही मोबाइलों पर गूगल द्वारा परीक्षाओं के कटऑफ, प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिये संबंधित विषय से बिन्दुवार जानकारी शीघ प्राप्त होती है। मैं चाहूं कि नई-नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करें और कम्पटीशन में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हों। कार्यक्रम में अम्बाह विधायक कमलेश जाटव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के देवेन्द्र सूर्यवंशी, राजू बिछौले, दिनेश कुमार, रघुवीर कोठारी, डॉ. मनोज सिंह सोलंकी आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र,छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम में मेद्यावी छात्र,छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र पत्र वितरित किये।