बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिता में दतिया अव्वल
दतिया। ग्वालियर में आयोजित संभागीय ओपन प्राइज मनी टूर्नामेंट में दतिया की प्रयास चैम्प अकादमी की बालिकाओं नें शानदार प्रदर्शन करते हुये मुख्य प्रशिक्षक प्रयास मित्रा एवं सहायक प्रशिक्षक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहराया। प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया जिसमें दतिया जिले की और से प्रयास चैम्प अकादमी की काव्यांशी कौरव, आस्था सक्सैना, कर्णिका गोस्वामी एवं बालका वर्ग में शिवांश गुर्जर नें अपने अपने वर्ग के मुकाबले में जीत हासिल की। बालिका वर्ग अंडर १२ में काव्यांशी कौरव दतिया नें गोपीचंद अकादमी की पाखी गुप्ता को १५-०७, १५-०६ से हराया वहीं अंडर १५ बालिका वर्ग में आस्था सक्सैना दतिया नें एकलब्य अकादमी की अलंकिता कुशवाहा को १५-११, १७-१५ से हरा कर फायनल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। दतिया की होनहार प्रतिभाशाली खिला$डी कर्णिका गोस्वामी नें अंडर १७ एवं अंडर १९ वर्ग के दोनो मुकाबले खेलते हुये विजय श्री प्राप्त की। अंडर १७ में सायपर अकादमी की मनु अग्रवाल को १५-०७ , १५-१० से हराया वहीं अंडर १९ वर्ग में खेलते हुये एकलव्य अकादमी की अलंकिता को १५-०५, १५-०८ से हराकर दोनो वर्गो में विजय प्राप्त की। बालक वर्ग में शिवांश गुर्जर नें गोपीचंद अकादमी मध्यप्रदेश राज्य चैम्पियन वात्सल्य को हराकर सनसनी फैला दी। उल्लेखनीय है कि विगत ०२-०३ वर्षो से दतिया के प्रयास चैम्प अकादमी के खिला$डी निरंतर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन कर रहे है। अकादमी के खिला$िडयों की इस जीत पर खेल प्रशिक्षक राजेन्द्र तिवारी,कुंवरराज,अमित तिवारी,शोयेब खान,विक्रम दांगी,एडवोकेट अनिल पालीवॉल,प्रशांत तिवारी अनवर अली सहित खिला$िडयों नें बधाई एवं शुभकामनायें दी ।