दतिया : जिले के ग्राम गोंदन में रहने वाली एक महिला गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। आग की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे इलाज के लिए परिजन गंभीर हालत में इंदरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से दतिया मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। देर रात महिला ने दतिया मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोंदन निवासी गायत्री (२८) पत्नी रामकुमार दांगी बीती शाम गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर में आग लग गई। गायत्री चूल्हे के नजदीक बैठी थी इसलिए उसकी साड़ी में आग लग गई और वह झुलस गई। परिजन उसे गंभीर हालत में इंदरगढ़ अस्पताल ले गए लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद सीधे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।