कैलारस । कैलारस नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 01 की हनुमान मंदिर गली में सीसी रोड़ निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष अंजना ब्रजेश बंसल , सीएमओ सन्तोष शर्मा वार्ड पार्षद मुन्नी प्रकाश रजक , मुबीना दरोगा खान ने किया , जिसमें हनुमान मंदिर के पास नारियल तोड़ एवं बिधि बिधान से भूमि पूजन किया। पूजन के समय कई नगर परिषद के पार्षदगण एवं बार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कई वर्षो से बार्ड क्रमांक 01 ओर 06 के लोगों को नदी पर जाते समय काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष अंजना ब्रजेश बंसल एवं सीएमओ सन्तोष शर्मा ने नगर वासियो की सुविधा को देखते हुए एव समस्या का हल करते हुए आज नदी के पास स्थित हनुमान मंदिर गली में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया , यह सीसी रोड़ निर्माण में लगभग 9 लाख 28 हजार की लागत राशि से किया जाएगा , जिससे जनता को नदी के घाट तक आने जाने में सुबिधा होगी।
कैलारस नगर परिषद में हनुमान मंदिर गली में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के भूमि पूजन में नगर परिषद अध्यक्ष अंजना ब्रजेश बंसल , सीएमओ संतोष शर्मा , सब इंजीनियर विनिद त्यागी , बार्ड पार्षद मुन्नी प्रकाश रजक , पार्षद मुबीना दरोग़ा खान , राजेश गुप्ता , अमृतलाल कुशवाह , सहित बार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।