भाजपा नपं अध्यक्ष ने सीएमओ को पीट-पीटकर लहुलूहान किया
भोपाल/इंदौर/सतना। मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। इंदौर में विधायक आकाश वियजवर्गीय द्वारा ननि अफसरों से मारपीट के बाद अब सतना में भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना शुक्रवार की है। बताया गया कि रामनगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने परिसद कार्यालय पहुंचकर सीएमओ के उपर लाडी-डंडा से हमला बोल दिया। हमले के समय जिला मुख्यालय में डीआईजी का वार्षिक निरीक्षण चल रहा था।
इसी दौरान हमला कर दिया गया। लहुलुहान हाल में सीएमओ को रामगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सीएमओ की स्थिति को गंभीर बताया है।
अध्यक्ष ने भी लगाए मारपीट के आरोप
वहीं इस मामले में कुछ देर बाद नपं अध्यक्ष भी घायल हालत में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, उन्होंने कहा कि सीएमओ देवरत्न सोनी ने ही मेरे साथ मारपीट की है। रामसुशील पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह के इशारे पर हमला किया गया गया है।
……………
बैटमैन विधायक : आकाश की जमानत पर फैसला आज
– केस डायरी पहुंची भोपाल, जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत करेगी सुनवाई
इंदौर नगर निगम के दो अफसरों से मारपीट के आरोपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत पर फैसला शनिवार को होगा। इंदौर के सत्र न्यायालय ने इस केस की डायरी शुक्रवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट में भेज दिया। अब विशेष कोर्ट सुनवाई करेगा। पूर्व उप महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव विजयवर्गीय की तरफ से बहस करेंगे। उधर, आकाश की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने इंदौर में प्रदर्शन किया। अब पार्टी गिरफ्तारी के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
दमोह में भाजपा नेता ने दिखाया बैट
दमोह में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने भी दमोह नगर पालिका के लेखाधिकारी अनिल गुप्ता को क्रिकेट का बैट दिखाकर धमकी दी है। विवेक अग्रवाल ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें बैट दिखाया गया है। युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अग्रवाल का कहना है कि उनके वार्ड में अभी भी ऐसे 36 हितग्राही हैं, जिन्हें पीएम आवास की किस्त नहीं मिली है, इस कारण उनकी छतों का स्लैब नहीं डल पा रहा है।
बेटा तो बेटा, बाप रे पाप….
सोशल मीडिया में आकाश विजयवर्गीय के पिता व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक फोटो वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फोटो 1994 का है। तब कैलाश ने तत्कालीन एएसपी प्रमोद फणनीकर पर जूता से वार किया था। तब कैलाश इंदौर महापौर थे। (एक्सप्रेस न्यूज इस घटना और फोटो की पुष्टि नहीं करता। )