श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुए एक बड़े सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शोपियां जिले की ऐतिहासिक मुगल रोड की पीर की गली इलाके में हुआ। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है।
इससे पहले तेलंगाना के कामारेड्डी के पास गुरुवार सुबह एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। नागपुर-हैदराबाद हाइवे पर हुए हादसे में टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जबकि कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए थे, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।