लहार । नगर में आवारा सांड लोगो के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे है आए दिन इन आवारा सांडो की बजह से हादसे हो रहे है बीते दिनों रामदास शिवहरे नामक बुजुर्ग की सांड ने जान ले ली थी तब जाकर स्थानीय नगर परिषद प्रशासन चेता ओर आज आवारा सांड को पकड़ को नगर परिषद सीमा से बहार भिजवाया है
नगर के आवारा सांडो को किया नगर की सीमा से बाहर,बीते दिनों रामदास शिवहरे निवासी वार्ड एक को सांड के हमले में जान गवानी पड़ी थी जिसके चलते आज नगर परिषद अमले ने सांडों को पकड़ा और उंन्हे सकुशल नगर से बहार छुड़बाया ।