भिंड: चंबल नदी के तट पर बसी अटेर तहसील का प्राकृतिक दृश्य बरसात में किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगता है। बीहड़ों के बीच हरे-भरे वृक्षों से घिरा यह कस्बा इस कदर खुशहाल नजर आता है कि हर कोई इसे निहारना चाहता है। अटेर किले से 50 फीट की ऊंचाई से सैलानी इस दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद करते हैं। पर्वती बबूल तथा विभिन्न प्रकार के पेड़ बारिश होते ही हरियाली में अपना स्वरूप बिखेरने लगते हैं।