शिवपुरी ; जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनीपुरा में २८ मई २०१८ को मंटोला पुत्र भैरालाल जाटव गांव के चबूतरे पर म्रत अवस्था में पडा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था और मामले की विवेचना की। जांच में पता चला कि मंटोला की हत्या उसकी पत्नी ने ही की है। मंटोला शराब का आदी था और आए दिन शराब पीकर सावित्री जाटव के साथ मारपीट करता था जिससे वह परेशान थी और सारा पैसा शराब में ही उडाता था। पुलिस ने बताया कि सावित्री ने पत्थर मारकर मंटोला की हत्या की थी। जिसके बाद वह कुछ दिन तक तो गांव में रही और उसके बाद वह गांव से चली गई है। पुलिस ने बताया कि सावित्री की गिरफतारी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।