भिण्ड। पावई थाना क्षेत्र के ग्राम रिदौली में पुरानी रजिश के चलते पांच लोगों ने एकराय होकर एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी और जान से मारने की नियत से कट्टे से हवाई फायर कर दिये, जिससे फरियादी का जीवन संकट मे पड़ गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 11.15 बजे कुल्दीप पुत्र मंगलसिंह भदौरिया निवासी रिदौली गांव में खड़ा था इसी दौरान आरोपीगण संजू भदौरिया, धप्पे भदौरिया, डबलू भदौरिया, ढ़ोलू भदौरिया, संजू कुशवाह निवासीगण रिदौली पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया और मौका पाकर भाग निकले। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने आरोपीगणों को पकडऩे के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं।