मुंबई । शुक्रवार को अभिनेत्री-लेखिका मनीषा कोइराला ने अपने दादा-दादी की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने बताया कि उनके दादा-दादी ने उन्हें लेखिका, विचारक और सवाल पूछने की प्रेरणा दी। मनीषा ने कैप्शन में लिखा, ‘‘मुझे शास्त्रीय नृत्य, फिक्शन पढऩे और एक लेखक / विचारक होने के सपने (मेरे मामले में प्रश्नकर्ता) के प्रति लगाव की प्रेरणा दादा-दादी से मिली।’’ गौरतलब है कि साल 2012 में मनीषा को अपने गर्भाशय कैंसर होने का पता चला था। उन्होंने अपनी किताब ‘हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी अ न्यू लाईफ’ में कैंसर सर्वाइवर के रूप में अपनी यात्रा का उल्लेख किया है। वह आखिरी बार ‘संजू’ फिल्म में नजर आई थी। वहीं, इस महीने की शुरुआत में मनीषा ने अपनी एक नई फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा था, ‘‘एक नई फिल्म शुरू कर रही हूं…एक और रोमांचक यात्री की शुरुआत। सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।’’