भिंड। शहर के कोतवाली क्षेत्र के भीम नगर कॉलोनी में पति ने पत्नी को मोबाइल पर किसी अन्य युवक से बात करने के लिए मना किया, तो इस बात से नाराज होकर पत्नी ने पति के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसको जला दिया। परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया।घायल पति ने
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पति अरविंद जाटव(३५) ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि मेरी पत्नी आशादेवी(३०) मोबाइल पर किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रही थी। मैंने आशा को मोबाइल पर अन्य व्यक्ति से बात करने के लिए मना किया,तो इस बात से नाराज होकर आशा ने फोन कॉल काट दिया। उसके बाद वह मिट्टी का तेल और हाथ में माचिस लेकर मेरे पास आई। मैं खाट पर लेटा हुआ था। आशा ने मेरे ऊपर मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगा दी और घर से भाग गई। परिजन और मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।