भिंड। जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम उदोतगढ़ में शनिवार को मंदिर पर सफाई करते समय एक जहरीले सांप ने वृद्ध को काट लिया। परिजन इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन यहां पर डॉक्टर्स ने वृद्ध को मृत बताया। जानकारी के अनुसार प्रहलाद (७०) राजाराम ओझा निवासी उदोतगढ़ शनिवार को मंदिर के पास सफाई कर रहे थे। इस दौरान उनको एक जहरीले सांप ने हाथ में दो जगह काट लिया। सांप के काटने के बाद वृद्ध प्रहलाद घर भाग कर आए। उन्होंने परिजन को घटना की जानकारी दी। जिससे बाद परिजन उनको निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।