मुरैना । अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा द्वारा आयोजित 30 जून रविवार को चतुर्थ राष्ट्रीय रक्तदान शिविर के तहत मुरैना में एडवांस में रक्त दान करते हुये युवा उधोगपति, समाज सेवी व सर्राफा कमेटी मुरैना के सह-सचिव अनिल सिंघल (अग्रवाल) श्री सिंहल सपरिवार कल यात्रा पर जा रहे हैं, इसलिए उन्होने आज ही रक्तदान कर शिविर की शुभ शुरुआत की। अनिल सिंघल जी को रक्तदान प्रमाण-पत्र देते हुये ब्लेड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश उपाध्याय, महासभा के सहमंत्री दीपक गुप्ता एंव कार्यसमिति सदस्य श्रीगोपाल गुप्ता उपस्थित थे। श्री सिंहल के साथ-साथ अन्य चार स्व-समाज के युवाओं ने भी आज ही रक्तदान कर कल रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर की सफलता सुनिश्चित कर दी।