मुरैना । ट्रैफिक डीएसपी के चालक हरेन्द्र सिंह तोमर को किसी ने उस समय पत्थर मार दिया जब वह बैरियर चौराहे के नजदीक चीनी हलवाई के सामने खडे थे। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना के समय कुछ दूरी पर डीएसपी सुनील शर्मा व ट्रैफिक सूबेदार हरेन्द्र सिंह भी खडे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो पत्थर मारे जिसमें से एक चालक के सिर में लगा और एक पत्थर नीचे जमीन पर गिरा। घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।