थाना प्रभारी रावतपुरा सुधाकर तोमर ने बाहन चालकों को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ
लहार । भिंड पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में थाना प्रभारी रावतपुरा सुधाकर सिंह तोमर ने आज यातायात सप्ताह दिवस के मौके पर दुपहिया वाहनों पर नम्बर लिखवाए,साथ ही उन्होंने वाहन चालक को वाहन सही दिशा में चलाना,धीमा चलाना व हेलमेट लगाने की भी सलाह दी।इस दौरान थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर ने लोगो को यातायात के नियम बताते हुए उससे होने बाली जनहानि व् दुर्घटनाएं भी बताई,थाना प्रभारी महोदय ने बताया कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की छोटी छोटी गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिये सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है सड़क यातायात अनुसरण कर्ताओं की कमी और गाड़ी चलाते समय की गलतियों के कारण लोगों की मृत्यु और रोज होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को हम गिन नहीं सकते हैं सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति के साथ चोट और मृत्यु का खतरा बना रहता है जैसे पैदल पथ पर चलने वाले,मोटर साईकिल चलाने वाले,साईकिल चलाने वाले,राहगिर आदि सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं,जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सड़क दुर्घटना,चोट और मृत्यु आज के दिनों में बहुत आम हो चला है सड़क पर ऐसी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी है गलत दिशा में गाड़ी चलाना,सड़क सुरक्षा नियमों और उपायों में कमी,तेज गति,नशे में गाड़ी चलाने आदि के कारण सड़क दुर्घटनाओं के बारे में हम हमेशा खबरों या अपने दोस्तों के द्वारा में सुनते हैं रोज के सड़क हादसों की संख्या को घटाने के लिये उनकी सुरक्षा के लिये सभी सड़क का इस्तेमाल करने वालों के लिये सरकार ने विभिन्न प्रकार के सड़क यातायात और सड़क सुरक्षा नियम बनाये हैं हमें उन सभी नियमों और नियंत्रकों का पालन करना चाहिये जैसे रक्षात्मक चालन की क्रिया,सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल,गति सीमा को ठीक बनायें रखना,सड़क पर बने निशानों को समझना आदि,गाड़ी चलाने के दौरान सेल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण चालक का ध्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है ऐसे मामलों में सड़क हादसों और चोटों से दूर रखने के लिये यातायात नियम और कानून आपकी बहुत मदद करता है,सड़क सुरक्षा उपाय वो हथियार है जो आपको महँगे यातायात अर्थदंड,गंभीर अपराधों,ड्राईविंग लाइसेंसो के निष्कासन आदि से बचा सकता है।
थाना प्रभारी ने बच्चों को बताये यातायात नियम
1. सड़क पर चलने वाले सभी व्यक्तियो को अपने बाँये तरफ होकर चलना चाहिये खासतौर से चालक को और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिये..!
2. चालक को सड़क पर गाड़ी घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये..!
3. अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरतें..!
4. दुपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने चाहिये जिससे उनकी जान माल को खतरा न रहे..!
5. गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें खासतौर से स्कूल,हॉस्पिटल,कॉलोनी आदि क्षेत्रों में..!
6. सड़कों पर चलने वाले सभी लोगों को रोड पर बने निशान और नियमों की अच्छे से जानकारी हो..!
7. यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम-कानूनों को दिमाग में रखें..!
8. ड्रायविंग करते समय मोबाइल पर कभी बात नही करनी चाहिये आदि..!