दतिया: पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में धीरपुरा थाना प्रभारी मोहन सिंह यादव ने बताया कि रात्रि में एएसआई ब्रजेश सिंह परमार एवं पुलिस बल के साथ जब रात्रि गश्त के लिए देगुआं गूजर की तरफ गये तो एक आबारा हालत में लड़की दिखाई दी तो रोककर उससे उसका नाम बा पता पूछा तो पूछने पर उसने अपना नाम सपना उम्र 17 साल 8 महीना बताया निवासी महाराष्ट्र का होना बताया पुलिस ने अपने सुरक्षा में लेकर उसे मेला बाल कल्याण विभाग को सौंप दिया इसमें अहम भूमिका एस आई मोहनसिंह यादव एएसआई बृजेश सिंह परमार आरक्षक योगेंद्र सिंह आरक्षक राहुल प्रधान आरक्षक राजेंद्र दीक्षित आदि पुलिस बल मोजूद रहा रिपोर्ट दैनिक इंडिया आजकल शास्त्री