दतिया। दतिया स्टेशन पर बोगियों में बैठे यात्रियों को गर्मी में तपती दोपहरी में ठंडा जल सुकुन देता है। क्योंकि वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर संचालित प्याऊ गर्म पानी उगलती है ऐसे में प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना सबसे ब$डा धर्म है। इसी को जानते हुए दतिया के समाज सेवियों और युवाओं ने, संस्था के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया है और उपलब्ध कराया जाता रहेगा। ट्रेन के रूकते ही युवा टीम नेहरू युवा मण्डल की टीम ठंडा ठंडा पानी की आवाज लगाकर बोगियों में च$ढकर पानी पिलाने का काम कर रहे है वही आगे के सफर के लिए उनकी खाली बोतल ठंडे पानी से भरकर उन्हें रवाना कर रहे है। युवा समाज सेवी राज्य पुरूस्कृत संस्था नेहरू युवा मण्डल उनाव के कार्यकर्ताओं ने यह पुनीत कार्य रेलवे स्टेशन दतिया में किया। युवाओं का कहना है कि मानव सेवा में प्यासे को जल पिलाना सबसे पुनीत कार्य है आपस में राशि एकत्र करके लोगों को पानी पिलाना लोगों की दुबाएॅं लेना सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहचान है। पहलीबार युवाओं ने ५० केम्पर के साथ करीब २००० लोगों की दुबाएॅं ली और आर्शीवाद प्राप्त किया करीब ७ से ८ ट्रेनों के जनरल बोगियों में स्लीपरों में ठंडा पानी आर.ओ. का पिलाया इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीतेश काली वरिष्ठ समाज सेवी, राजीव पटैल, संरक्षक नेहरू युवा मण्डल उनाव, बृजेन्द्र लोधी घिसलनी, हरीमोहन गुर्जर, घनश्याम, दीवान यादव, धर्मेश द्विवेदी, आनंद दांगी, अंकित माली, नीतेश गौतम, सुल्तान परिहार, नरेन्द्र तिवारी, जग्गन सरपंच देवरा, वरिष्ठ समाज सेवी रिंकू गंगवानी, सैफ अली, विवेक ठाकुर कल्लू गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।