यूट्यूब चैनल के पहले वीडियो में किया गाने पर डांस
मुंबई । आलिया भट्ट अपने यूट्यूब चैनल के पहले वीडियो में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस करती नजर आई हैं। वीडियो में आलिया पीली साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने यूट्यूब चैनल के बारे में बताया। आलिया ने अपने पहले यूट्यूब वीडियो में कहा, आज मैं आपके सामने हूं क्योंकि अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रही हूं। मैंने इंस्टाग्राम और ट्विटर की दुनिया में एंट्री ली और उसे समझा अब मैं यूट्यूब की दुनिया में हाथ आजमाना चाहती हूं। इस चैनल पर आपको क्या देखने को मिलेगा? वह ये कि इसमें आप मुझे बिल्कुल वैसे ही देख पाएंगे जैसी मैं हूं। इसमें कोई एडिटिंग नहीं है। इस चैनल पर आपको बिहाइंड द सीन क्या चलता है वो देखने को मिलेगा। यहां आपको अच्छे, बुरे, बेहद थकावट भरे दिन, मजेदार और साधारण सब यहां दखने को मिलेगा। ऑडियंस को एक अंदाजा देने के लिए कि उन्हें क्या कुछ मिलेगा। आलिया ने एक वीडियो दिखाया। इस वीडियो वह ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इसमें दिखाया गया है कि इसे शूट करने में पर्दे के पीछे कैसा माहौल था। बता दें कि इन दिनों आलिया भट्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़े कामों में बिजी हैं। इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। मालूम हो कि ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है। एक तरफ फराह खान ‘सूर्यवंशी’ के लिए कटरीना कैफ और अक्षय कुमार के साथ ये गाना रीक्रिएट कर रही हैं।