स्पेशल डीजी यादव चुने गए हैं नए अध्यक्ष
भोपाल। मध्यप्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को यहाँ पुलिस ऑफीसर मैस में आयोजित हुए सादा कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ विजय यादव ने मध्यप्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण संजय राणा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर यादव का स्वागत किया।
सदस्य के रूप में निर्वाचित भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एडीजी आर्थिक अपराध रवि गुप्ता, डीआईजी भोपाल ग्रामीण डॉ आशीष व सेनानी 23 वी वाहिनी सुश्री सिमाला प्रसाद ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाली। इनके अलावा पुलिस महानिदेशक के स्टाफ ऑफीसर मनीष कपूरिया आईपीएस एसोसिएशन के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
एडीजी शिकायत विपिन माहेश्वरी, आईजी कानून व्यवस्था योगेश चौधरी व डीआईजी मनोज शर्मा ने एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। इनके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के अन्य अधिकारियों ने भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
कार्यभार संभालने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित आईपीएस मीट के आयोजन एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की।