भोपाल। राजधानी की गौतम नगर थाना पुलिस ने देवकी नगर रेलवे ट्रेक से 20 वर्षीय अज्ञात युवक का छत विक्षत शव बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक की पहचान जुटाने के लिये पुलिस ने आस पास के सभी थानों में उसका फोटो भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस थाने मे दर्ज लापता इंसानो के प्रकरण भी खंगाल रही है। अधिकारियो ने बताया की युवक की मोत ट्रैन की चपेट मे आने से हुई है, शव को मरचूरी भेजते हुए पुलिस टीम मृतक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।
अफसरो का कहना है की शव की पहचान होने के बाद ही सामने आयेगा की यूवक की मोत हादसा है या आत्महत्या।