भिण्ड। 11केव्ही हाईटेंंशन बिजली का तार ग्राम परा में खेत पर मौत बनकर झूल रहा था और एक युवक सुबह शौंच करने के लिए जब घर से निकला तो उसे क्या पता था कि उसकी जान ले लेगा। अल सुबह 6 बजे अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम परा में निवासी युवक हाईटेंशन लाइन का तार की चपेट में आने से बूरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सवाल इस बात का है बिजली महकमा आये दिन मेंटीनेंस के नाम पर दिनरात कटौती करने में लगा हुआ है जिसके बाद खेतों पर कहीं घरों के सामने तार झूल रहे हैं जो आमजन के लिए मुसीबत बने हुए हैं विगत 21 जून को देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मुडिया खेड़ा निवासी गिरीश कुशवाह ने भी 11 हजार केव्ही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से अपनी जान गवाही थी और जिसके बाद ग्राम प्रतापपुरा का यह दूसरा मामला सामने आया है। जिसके बाद बिजली महकमा हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिंग करना जरुरी नहीं समझ रहा है और कितने लेागों को जान लेने के बाद इस काम पर ध्यान दिया जायेगा। अगर आज इन तारों के नीचे गार्डिंग बिछाई गई होती तो शायद दोनों युवक इस दुनिया में होता जो बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण मौत के गाल में समा गये।
11 केव्ही तार की चपेट में आने से युवक की मौत
ग्राम परा में सुमित शिवहरे पुत्र श्याम सुन्दर शिवहरे उम्र 22 वर्ष निवासी मेला ग्राउण्ड के पास भिण्ड जो शराब के ठेके पर काम करता था, सोमवार अल सुबह 6 शौंच करने के लिए खेत पर निकला था और खेत पर झूल रहे 11 केव्ही लाइन की चपेट में आने से बूरी तरह झुलस गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।