भिंड। जिला चिकित्सालय में बीती रात मेडिकल जांच किए लिए आए घायल व्यक्ति के परिजनों ने डॉक्टर के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। डॉक्टर ने मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अटेर थाना क्षेत्र के नावली हार गांव के रहने वाले लवली यादव हमले मे घायल हो गया। उसके परिजनो ने 100 डायल को बुला लिया डायल हंड्रेड द्वारा घायल लवली यादव को जिला चिकित्सालय लाया गया।
बताया जाता है कि घायल की मेडिकल जांच के दौरान उसके परिजनों ने डॉक्टर पर दबाव बनाने की कोशिश की। जिसके चलते उनमें कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी।
पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।