भिंड। अटेर के प्रतापपुरा गांव में खेत में शौच करने गए युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सुमित शिवहरे २२ पुत्र श्यामसुंदर शिवहरे निवासी बीएसएनएल भवन के पीछे वीरेन्द्र नगर सुबह ६ बजे युवक शौच के खेत में गया था। यहां खेत में लटक रहे ११केवी की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे युवक खेत में ही गिर गया। जब युवक काफी देर तक वापस लौटकर नहीं आया तो साथी युवक उसे देखने गया। तो युवक खेत में पड़ा था। इसके बाद युवक को जिला अस्तपाल लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।