ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमन सिंह राठौड़ को फरियादी तुलसीराम विदिया, अकाउन्ट हेड प्रेममोटर्स ए.जी. ऑफिस ग्वालियर द्वारा एक लिखित शिकायता आवेदन पत्र के जरिये बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रेममोटर्स का मालिकबनकर संबंधित बैंक मे फोनकरके२६,६५,०००/-रूपये फर्जीतरीके से किन्ही अन्य खातों मे ट्रांन्सफर करा लेने के सम्बन्ध में शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति०पुलिस अधीक्षक (अपराध) ग्वालियर श्री पंकजपाण्डे को उक्त षिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्राइमब्रांच ग्वालियर से त्वरित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशितकिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन मे थाना प्रभारीक्राइमब्रांच ग्वालियर श्री विनोद छावई द्वारा उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्माको उक्त षिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशितकिया।उनि०धर्मेन्द्र शर्मा अपनीटीम के साथ मिल बैंक अधिकारियो सेसम्पर्क कर पता लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने २६,६५,०००/-रूपये किन बैंक अकाउन्ट मे डलवाये है। इस संबंध मे जानकारीसंकलित कर क्राइमब्रांच की टीमने दिल्लीपहुॅच कर प्रेममोटर्स के खाते से अनाधिकृततरीकेस्थांनातरितराषिको आरोपी खाता धारक द्वारा निकाले जाने से पूर्व ही खाता धारक एवं उसकेसहयोगी(१) धीरज कुमार पुत्र राजू, उम्र २५ साल, निवासी लौनीगजियाबाद उ०प्र० (२)राजहंस कुमार पुत्र महक सिंह उम्र ३८ साल निवासी ए-१८० गोकलपुर, शाहदरा दिल्ली-९४ को बैंक से धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाषों के खिलाफक्राइमब्रांच ग्वालियर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त मामले को टेट्ठस करने वालीटीम को पुरस्कृत करने की घोषणाकी।
सराहनीय भूमिकाः-सम्पूर्णमामले को टेट्ठस करने मे थाना प्रभारी क्राइमब्रांच उनि० विनोद सिंह छावई, धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्रराजपूत, रीना शर्माआर० षिवषंकर शर्मा,सुनील शर्मा, श्याम मिश्रा, सुमितभदौरिया, लोकेन्द्र राणा,विसबीरजाट, के पी यादव, आकाषपाण्डे,आषीष षर्मा, पुप्पेन्द्र एवं म०आर षिखा शर्मा,राजकुमारी जैन की सराहनीय भूमिका रही।