”वर्षा जल पुनर्भरण द्वारा भू जल प्रबंधन” एवं ”स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 एवं हमारी सहभागिता” पर कार्यशाला आयोजित
ग्वालियर। पानी की समस्या हमारे शहर ही नहीं बल्कि ग्लोबल समस्या है, इसके साथ ही स्वच्छता एवं हरियाली जैसे सामुदायिक कार्यो के लिए व्यक्तिगत जीवन शैली से उपर उठकर सामुदायिक जीवन शैली अपनानी होगी तभी हम दिन व दिन गंभीर होतीं इस प्रकार की समस्याओं से निजात पा पाएंगे। उक्ताशय के विचार नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने मंगलवार को ”वर्षा जल पुनर्भरण द्वारा भू जल प्रबंधन” एवं ”स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 एवं हमारी सहभागिता” पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर वार्ड 32 की पार्षद श्रीमती अनीता शर्मा, समाजसेवी एवं वरिष्ठ अभिभाषक श्री राजेन्द्र शर्मा सहित बडी संख्या में शहर के वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे। बालभवन स्थित ऑडोटोरियम में समाजसेवी एवं वरिष्ठ अभिभाषक श्री राजेन्द्र शर्मा के प्रयासों से आयेाजित ”वर्षा जल पुनर्भरण द्वारा भू जल प्रबंधन” एवं ”स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 एवं हमारी सहभागिता” पर आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा वर्षा जल पुनर्भरण द्वारा भू जल प्रबंधन को लेकर जानकारियां दी गई। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री माकिन ने बताया कि पहले के लोगों की दूरदर्शी सोच के कारण ही हमें आज पानी मिल पा रहा है लेकिन यदि हम आज नहीं सोचेंगे तों हमारी आने वाली पीढी को बहुत ज्यादा समस्याएं आएंगी। वहीं स्वच्छता को लेकर भी उन्होंने सभी शहरवासियों से सहभागिता करने का आव्हान किया। पीएचई विभाग के इंजीनियर श्री अग्रवाल द्वारा सरल एवं सहज वाटर हार्वेस्टिंग किस प्रकार कराएं इसके बारे में जानकारी दी। वहीं अधीक्षण यंत्री पीएचई नगर निगम श्री आरएलएस मौर्य ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के विविध पहलूओं को और बेहतर ढंग से समझाया तथा भूजल स्तर को बढाने के लिए वर्षा के जल का संरक्षण वाटर हार्वेस्ंिटग के माध्यम से किस प्रकार करना है इसके बारे में जानकारियां दी। श्री मौर्य ने भूजल रीर्चाजिंग से होने वाले फायदों के बारे में एवं विभिन्न आवश्यक जानकारियों के बारे में भी नागरिकों को बताया। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के लिए हम सभी की सहभागिता विषय पर चर्चा करते हुए विषय विशेषज्ञों द्वारा सव्च्छता को लेकर नगर नगर निगम ग्वालियर द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं ईकोग्रीन कंपनी की ओर से श्री विक्रांत शर्मा द्वारा ग्वालियर में किए जा रहे कचरा प्रबंधन के कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही ग्वालियर शहर के नागरिकों से भी आग्रह किया कि शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ग्वालियर श्री हसीन अख्तर, क्लस्टर अधिकारी श्री एपीएस जादौन, नोडल अधिकारी स्वच्छता श्री श्रीकांत कांटे सहित बडी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।