रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित
पटरी से उतरी मालगाड़ी, मुंबई-पुणे रूट प्रभावित
मुंबई। एक बार फिर मुंबई और ठाणे जिले में मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. जबकि कई इलाकों में तो बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, पिछले तीन दिनों से मुंबई में बारिश हो रही है और हर तरफ पानी ही नजर आ रहा है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूबने लगी हैं तो ऑफिस जाने वाले लोग और स्कूल जाने वाले बच्चे खासी परेशानी झेल रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को पैदल उतरकर गाड़ी को धक्का देना पड़ रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है. यही नहीं, यहां हो रही मुसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और बस अड्डों पर भी जलभराव देखने को मिल रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. बारिश के कारण ट्रेन प्रभावित होने से लोगों के रोजमर्रा कार्यों पर भी प्रभाव पड़ रहा है. कई ट्रनों के रूट भी बदलने पड़े. कई इलाके में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गली-गली पानी के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है. जोरदार बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए तो कहीं मकान का हिस्सा भी गिर गया. मुंबई के दादर ईस्ट में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश की वजह से बाढ़ सी आ गई है. बारिश के चलते बांद्रा इलाके में ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. दादर से सायन के रास्ते पर ट्रैफिक जाम है, वडाला में भी ट्रैफिक जाम है और किंग सर्किल पर सड़कों पर पानी भरने के कारण यह अब दुकानों और घरों के अंदर घुसने लगा है. लोग घुटनों तक पानी में रहने को मजबूर हो गए हैं. पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश होने से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है. जबकि बारिश की वजह से ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, चेंबूर में गाड़ियां पानी में बहने को मजबूर हैं तो घरों में पानी घुसने से लोग खासे परेशान हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों और विमानों की उड़ान पर भी बारिश का असर पड़ा है.
– रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेनें रद्द
मुंबई समेत महाराष्ट्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई से सटे पालघर रेलवे स्टेशन पर रात से हो रही बारिश की वजह से पटरियां भी पानी में डूब गईं, जिसके चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण दिल्ली-मुंबई रूट भी प्रभावित हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनों को रद्द और पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. यही नहीं, भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनों के प्रभावित होने के बाद पश्चिम रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. बारिश के चलते मुंबई की लोकल सेवा भी प्रभावित हुई है, लोकल की पश्चिम रेलवे ठप्प हो गई है. सुबह का वक्त होने के करण मुसाफिरों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल तेज हवाओं की वजह से मरीन लाइंस स्टेशन पर ओवर हेड पर निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहा सामान गिर गया. इसके चलते चर्चगेट-मरीन लाइंस के बीच ट्रेन रोकनी पड़ी.
– पटरी से उतरी मालगाड़ी, मुंबई-पुणे रूट प्रभावित
भारी बारिश की वजह से मुंबई-पुणे रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. मध्य रेलवे के मुंबई-पुणे लाइन पर कर्जत-लोनावाला सेक्शन पर एक मालगाड़ी के पटरी पर से उतरने की वजह से मुंबई-पुणे रूट की ट्रेनों पर असर पड़ा है. इस रूट पर कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. मध्य रेलवे का कहना है कि लो विजिबिलिटी की वजह से लोकल ट्रेनें थोड़ी देरी से चल रही हैं.
– मुंबई मनपा की तैयारी, दावे हुए खोखले
मुंबई महानगरपालिका प्रशासन ने पूरे शहर भर में 180 ऐसी जगहों की पहचान की है जहां पर पानी भर सकता हैं. इन स्थानों पर बडे़ पंप लगाए गए हैं जिससे बारिश के दौरान पानी को निकाला जा सके. तकरीबन 235 से ज्यादा पंप अलग अलग स्थानों पर लगाए गए हैं. ज्यादातर उन स्थानों की पहचान की गई है जो मुंबई के लो लाइन इलाके हैं जहां पर पानी भरता हैं. लोगों को ले जाने के लिए बेस्ट की बसें और प्राइवेट गाड़ियों का भी इस्तेमाल होगा. इसके साथ मनपा ने ऐसे लोगों के फूड़ पैकेज का भी इंतजाम करने की बात कही जिसने वो गैर सरकारी संगठनों से मदद लेगी. मनपा द्वारा किए गए स्ट्रक्चरल ऑडिट में अभी तक 29 पुलों के खतरनाक होने की बात सामने आई है. मनपा के मुताबिक अब तक 65 प्रतिशत नालो की सफाई हो गई. इन 29 पुलों में 8 पुलों को तोड़ दिया गया है वहीं 21 पुलो को बंद कर दिया है. मनपा ने सभी 29 पुलों को फिर से बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मनपा ने 499 बिल्डिंग को खतरनाक बताया है. तकरीबन 10 हजार पेड़ों पर पोस्टर लगाया है और बताने की कोशिश है कि बुरे अवस्था वाले पेड़ के नीचे बारिश के दौरान कार पार्क न करें साथ ही उसके नीचे न खड़े रहें इसके साथ मनपा ने लोगों से आपदा प्रबंधन नाम का ऐप लॉन्च किया है जिसमे लोगों को बारिश की संभावना, ट्रैफिक और हाई टाइड जैसी दूसरी कई जानकारियां मिल सकेगी. बता दें कि मनपा ने 153 करोड़ रूपए नालों की सफाई पर खर्च किए. 50 करोड़ रूपए पेड़ो की कटाई और छटाई पर खर्च किए गए तथा 15.86 करोड़ रूपए सड़को के गढ्ढे भरने पर. चौंकाने वाली बात ये है कि मनपा का दावा था कि 90 प्रतिशत ड्रेनेज सिस्टम साफ हो चुका हैं. मगर हालत बद से बदत्तर नजर आ रही है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई के लोगों की परेशानी फिलहाल खत्म होने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी है. नॉर्थ कोंकण में 2 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है. हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया गया है.