भिण्ड। भारतीय नमो संघ के प्रदेश संयोजक मप्र भाजपा युवा नेता मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में मंगलवार को महामहिम राज्यपाल मप्र शासन भोपाल के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया कि विगत दिवस प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के जिला दौरान के दौरान भिण्ड सर्किट हाउस में जमील अहमद एवं अन्य कुछ व्यक्तियों के साथ रुकने का मामला संज्ञान में आया है। जिले के स्थानीय सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री का रिश्तेदार बनकर रूकने वाले व्यक्तियों को 22 दिन तक रुकने की अनुमति दी गई। मंत्री से जब पूछा गया तो उन्होनें स्पष्ट रूप से मना कर दिया कि उनका कोई रिश्तेदार नहीं है और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जमील अहमद नाम का कोई व्यक्ति उनका भांजा नहीं हैं। जिसके बाद थाना देहात पुलिस ने उसे हिरासत में लिया लेकिन कोई कार्रवाही नहीं की और छोड़ दिया गया। उसके साथ खनिज अधिकारी भी मौके पर पाये गये थे डायरी में लिखे नम्बरों से उसकी प्रशासनिक अमले में गहन सांठगांठ उजागर हो रही है। इस पूरे मामले को दबाया जा रहा है। महामहिम से संपूर्ण घटना की न्यायिक जांच कराये जाने एवं सर्किट हाउस में अवैध रूप से ठहरे जमीन अहमद एवं उसके साथियों सहित दोषी सभी व्यक्तियों व अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में रामेश शर्मा, इंदल सिंह भदौरिया, विशालसिंह विशेन, आकेन्द्र शर्मा, प्रबल प्रतापसिंह भदौरिया, राजनारायण शर्मा, सुनील शर्मा, नीरज उपाध्याय, अंकित पाथरे आदि लोग शामिल रहे।