12 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
मुरैना । कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों को क.डे निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन में लम्बित शिकायतों को अधिकारी शीघता से निराकरण करें। सीएम हेल्पलाईन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर सीधे संबंधित विभाग प्रमुखों को लिखा जायेगा। इस अवसर पर उन्होनें 12 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। यह निर्देश उन्होनें
आयोजित लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिये। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, समस्त एसडीएम, एडीशनल सीईओ आरके गोस्वामी, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सर्वप्रथम 300 दिवस की लम्बित सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की इस दौरान नगर पालिका सीएमओ बालकृष्ण गौरव की 45, आयुक्त नगर निगम मूलचन्द्र वर्मा की 20, पीओडूडा संजय जैन की 42, टीएस कुमरे की 28, श्रीमती सीता कैलासिया की 25, प्रदीप शर्मा की 3, सन्तोष शर्मा 10, जेएन पारा 27, अतर सिंह रावत की 7, एनपी सिंह 2 और रामप्रकाश जगनेरिया की 9 शिकायतें लम्बित होने के कारण इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर श्रीमती दास बैठक के दौरान कई अधिकारियों द्वारा पत्रों के निराकरण करने में शब्दावली का चयन सही तरीके से नहीं कर, उसका उत्तर नहीं देने पर असन्तोष व्यक्त किया है। उन्होनें जनपद सीईओ अम्बाह सौरभ सिंह कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा ऑपरेटर द्वारा शिकायतों में पूर्ण विवरण पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने रेल्वे भू-अर्जन की मुआवजा राशि वितरण करने के निर्देश मुरैना, जौरा, सबलग.ढ एसडीएम को दिये। उन्होनें कैलारस, सबलग.ढ जौरा पहा.डग.ढ के अन्तर्गत आने वाली आदिवासी महिलायों को 1 हजार रूपये की राशि समय वितरण करने के निर्देश जनपद सीईओ एवं डीओ ट्रायवल को दिये। बैठक में कलेक्टर ने पिछली टीएल बैठक के बिन्दुओं को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।