Huawei Y9 (2019) की कीमत में भारी कटौती हुई है। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 12,990 रुपये में बेचा जा रहा है। लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 15,990 रुपये थी। इस बजट स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट और रियर कैमरा मिलता है साथ ही फोन में 4,000mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। 3,000 रुपये की कटौती के बाद Huawei Y9 (2019) 15 हजार रुपये के सेगमेंट में एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। बता दें हुआवे ने Y9 (2019) को इस साल जनवरी के महीने में लॉन्च किया था और इसकी बिक्री जनवरी के महीने में ही सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में शुरू कर दी गई थी।
Huawei Y9 (2019) के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन कंपनी के Y9 (2018) का अपग्रेड है और यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.2 पर काम करता है। इस फोन में 4GB रैम और ऑक्टा-कोर Kirin 710 प्रोसेसर के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए Huawei Y9 (2019) के रियर में डुअल कैमरा सेटअप कंपनी द्वारा दिया गया है। इस सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए भी यहां डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है।