जौरा । नाला निर्माण के चलते जेसीबी से पाईप लाइन फूटने से पानी आपूर्ति नही हो सकी। लिहाजा दो हजार नागरिक परेशान होते रहे।
जौरा नगर में नगर पंचायत द्वारा पचबीद्या में नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिसके चलते 1 जुलाई को जेसीबी के चालक द्वारा लापरवाही करते हुए निकाय की पानी की पाईप लाइन को तोड़ दिया। पाईप लाइन के टूटने से वार्ड नंबर 10 की अंगद गली, भगत सिंह कॉलोनी क्षेत्र की पानी की आपूर्ति ठप्प होने से भीषण गर्मी में नागरिकों में अंहाकार मचने लगे। 600 घरों के लगभग दो हजार नागरिक बिन पानी के परेशान रहे। अहम बात तो यह है कि इसी वार्ड नंबर 10 में तमाम कोचिंगे, शिक्षण संस्थाऐं भी है पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राऐं भी पानी के लिये परेशान होते रहे। गोरतलब है कि नगर में इस्लामपुरा रोड, एम.एस.रोड पर नाला निर्माण निकाय द्वारा कराया जा रहा है। अव्यवस्थाओं के चलते नाला निर्माण से सब्जी मण्डी रोड, पचबीद्या क्षेत्र में सड़कों पर गंदा पानी, गंदगी होने से आमजन, राहगीर बेहद परेशान है। पाईप लाइन टूटने के मामले में सीएमओ आरपी जगनेरिया का कहना है कि ठेकेदार व जेसीबी चालक को नोटिस दिया जा रहा है तथा टूटी पाईप लाइन को जोड़ा जा रहा है।