मेंटेनेंस वाहन को फोड़ दिया, चक्काजाम, 18 घंटे से नहीं थी बिजली
भोपाल। क्षेत्र में करीब अठारह घंटे से बिना बिजली रह रहे ग्वालियर के कंपू क्षेत्र के लोगों का सब्र सोमवार रात करीब 10 बजे टूट गया। उग्र भीड़ ने सब स्टेशन के बाहर खड़े बिजली कंपनी के वाहन तोड़फोड़ की और सब स्टेशन में उत्पात मचाया। भीड ने रास्ते पर जाम लगाया और क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक को मौके पर बुला लिया। सूचना मिली कि भीड़ ने कस्तूरबा चौराहे पर बिजली का फॉल्ट खोज रहे बिजली कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट की। इनमें से एक को काफी चोट भी आई है। हंगाने के बाद भारी मात्रा में पुलिसबल और वज्र वाहन को मौके पर तैनात किया गया। देर डेढ़ बजे तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई शुरू नहीं सकी थी। रविवार शाम को 25 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी के कारण पूरे शहर में बिजली व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो गई। कंपू, महाराज बाड़ा और स्टोन पार्क क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं आई है। सोमवार सुबह कुछ देर के लिए बिजली आई और फिर चली गई। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार दिन भर बिजली आंख मिचौनी चली। शाम को सात बजे एक बार फिर बिजली गई तो रात 10 बजे तक नहीं आई।
स्थानीय लोगों के अनुसार हजारों की संख्या में गुस्साए लोगों ने कंपू सब स्टेशन पर धावा बोल दिया। यहां ताला लगा होने के कारण लोगों का गुस्सा सब स्टेशन के बाहर खड़े बिजली कंपनी के संधारण वाहन पर फूटा। लोगों ने पास में ही रखे बिजली के पोल को गाड़ी विंड स्क्रीन में घुसा दिया और हेडलाइट तोड़ दी। इस दौरान उत्पात मचा रहे लोग गाड़ी में आग लगाने की बात कहते रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस का वाहन घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर खड़े रहकर लोगों के शांत होने का इंतजार करते रहे। क्षेत्रीय लोग तोड़फोड़ करने के बाद जब रास्ता जाम कर रहे इसी बीच किसी ने फोन करके क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक को मौके पर बुला दिया। रात करीब साढ़े 10 बजे विधायक यहां पहुंचे। भीड़ में से कुछ लोगों ने विधायक और किसी ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधायक ने बिजली कंपनी से चर्चा की तो पता चला कि आंधी के कारण 11 और 13 केवी की लाइने टूट गई थीं। दिन में लाइनों को दुस्र्स्त कर बिजली बहाल करने की कोशिश की गई। लेकिन लोड बढ़ने से बाद बार ट्रिपिंग होती रही, जिससे बिजली आती जाती रही। इस ओर अधिकारियों से समय रहते ध्यान नहीं दिया। इस बारे में स्थानीय विधायक प्रवीण पाठक का कहना था कि 33 केवी लाइन में फॉल्ट था। इस वजह से काफी बड़े इलाके में बिजली नहीं थी, लोगों ने चक्काजाम कर दिया था, उसे खुलवा दिया है। अधिकारियों लोड डायवर्ट करके बिजली चालू करा दी है।