भोपाल। जिले में अवैध मदिरा कारोबार के विरूद्ध सख्त रोक लगाने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे और आबकारी अमले द्वारा कोकता से कान्हा सय्या रोड़ पर मोटरसायकल पर लखन पिता धीरा रावत को 300 पाव देसी मदिरा 06 पेटी के साथ परिवहन करते गिरफ्तार किया। ग्यारह मिल बायपास बनारसी ढाबा के संचालक महेन्द्र आत्मज मदनलाल केसरी के कब्जे से 15 बीयर बोतल, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के सुरेन्द्र आत्मज तुलसीराम अहिरवार से 19 मसाला पॉव एवं 21 प्लेन देसी मदिरा पाव कुल 40 पाव जप्त किये गये। उक्त तीनों प्रकरणों में कुल 67 हजार 500 की मदिरा एवं मोटर सायकिल जप्त कर आरोपियों को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।