पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू
नई दिल्ली । संसद के मौजूदा सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक मंगलवार को संसद के लाइब्रेरी भवन के जीएमसी बालयोगी सभागृह में हुई। बैठक में भाजपा के दोनों सदनों के लगभग 380 सदस्यों ने हिस्सा लिया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर में निगम अधिकारी की पिटाई पर पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चाहे किसी का भी बेटा हो, ऐसे हरकतें किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा किसी के साथ बदसलूकी करने, पार्टी को बदनाम करने या सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाने का हक किसी को भी नहीं है।
उन्होंने कहा चाहे किसी का भी बेटा हो, उसे तुरंत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने कहा जिन्होंने जेल से बाहर आने पर आकाश का स्वागत किया, उन्हें भी पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसदों से संसद में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने और सदन में होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेने के साथ-साथ हर बूथ पर पांच पेड़ लगाने की ‘पंचवटी’ पहल के माध्यम से बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि नए सांसदों के लिए सीखने का सबसे बड़ा मंच संसद है। ऐसे में उन्हें सदन में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ चर्चा में सक्रियता से हिस्सा लेना चाहिए। प्रधानमंत्री ने पार्टी की सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि सांसदों को पार्टी और सरकार के कार्यो की जानकारी बूथ स्तर पर पहुंचानी चाहिए।
पीएम मोदी व शाह का अभिनंदन
बैठक में भाजपा सांसदों ने हाल के लोकसभा चुनाव में पार्टी की अभूतपूर्व जीत पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आदि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन किया।
पहले 25 जून को प्रस्तावित थी बैठक
उल्लेखनीय है कि भाजपा संसदीय दल की बैठक इससे पहले 25 जून को प्रस्तावित थी, लेकिन राजस्थान भाजपा प्रमुख और राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल की है।
पहली बार आडवाणी, जोशी, सुषमा बिना हुई बैठक
कई दशकों बाद यह पहला मौका है जब भाजपा संसदीय दल की बैठक में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुषमा स्वराज जैसे नेता मौजूद नहीं हैं, भाजपा के ये तीनों वरिष्ठ नेता, इस समय संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। इसी वजह से वे संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं हुए। संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित पार्टी के दोनो सदनों के लगभग 380 सांसद मौजूद हैं।
नड्डा हो सकते हैं भाजपा के अगले अध्यक्ष
भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू होने के साथ ही कई ऐसे संकेत मिले, जिससे साफ हो गया कि जेपी नड्डा भाजपा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल, बैठक शुरू होने के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। पीएम मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्यसभा में नेता सदन थावरचंद गहलोत ने भी फूल का गुलदस्ता देकर नड्डा को सम्मानित किया। सम्मान समारोह के बाद जब नेता मंच से उतरकर सीट पर बैठे तो भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच में बैठाया गया। इसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि संगठन चुनाव सम्पन्न होने के बाद जेपी नड्डा भाजपा के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं।