लहार। नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण बिरोधी मुहिम को लेकर लहार के बयपारी संघ ने विरोध प्रकट करते हुए एस डीएम लहार को ज्ञापन देकर अनिश्चित कालीन बाजार बंद करने की चेतावनी दी है
व्यापार संघ लहार में एस डी एम को सोपा 8 सूत्रीय ज्ञापन।।
व्यापार संघ ने दी अनिश्चित कालीन हड़ताल की अंतिम चेतावनी
आज लहार नगर के सेकड़ो व्यापारियों ने व्यापार संघ अध्यक्ष लहार श्री देवेश महंत जी के नेतृत्व में 8 सूत्रीय ज्ञापन माननीय एस डी एम महोदय को सोपा गया ओर प्रसाशन को चेतावनी दी की अगर इस बार जल्द ही ज्ञापन पर प्रस्तुत बिन्दुओ पर वैधानिक कार्यवाही नही की तो पूर्व की भांति ही व्यापार संघ लहार के नतृत्व में सारे व्यापारी अनिश्चित कालीन हड़ताल ओर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी सारि जबाबदेही प्रशाशन की होगी।।
बैठक में प्रमुख रूप से काजी मोमिन अली, राम स्नेही गुप्ता संजीव चौधरी मुकेश सोनी राजीव बंसल रवि पराशर अंजनी दीक्षित लियाकत खान, बबलू गुप्ता,इलयश खान, ओर सेकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।।