भिण्ड। दबोह क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्राम विजपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते खेत में झूल रही बिजली सप्लाई की 11 केबी की लाइन से भैंस की मौत हो गयी। मालिक कडोरे जाटव द्वारा भैंस की कीमत लगभग पचास हजार रुपये बताई जा रही है। फरियादी कडोरे जाटव ने बताया कि मेरी भैंस खेत मे घास चरने के लिए जा रही थी और ऊपर से झूल रही बिजली सप्लाई की लाइन से मेरी भैंस का मुंह टकरा गया और भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।यहां बताना मुनासिब होगा कि दबोह क्षेत्र के आसपास के गांवो मे बिजली की लाइन इतनी नज़दीक औऱ झूलती हुई दिखाई देती है।जिससे आये दिन क्षेत्र व नगर में कभी पशु तो कभी इंसान हादसे का शिकार होते रहते है,कई बार शिकायत करने के बाद भी विधुत विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है।
धरई में करंट लगने से मवेशी की मौत
देहात थाना क्षेत्र के ग्राम धरई में सुबह 10 बजे किरन देवी पत्नी राजेन्द्रसिंह अपनी भैंस को खेत पर चारा चराने के लिए गई थी, इसी दौरान सड़क के किनारे खुले पड़े ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई।