पश्चिम मानसून की ग्वालियर में आमद
भोपाल । राज्य के चंबल संभाग को छोड़कर पूरे प्रदेश में मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। जिसके चलते अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर बरसात का सिलसिला जारी है। पश्चिम मानसून के प्रभाव से बुधवार को ग्वालियर में भी अपनी आमद दर्ज करा दी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 33 घंटों के दौरान सबसे अधिक 189.9 मिमी. पानी जबलपुर में गिरा। जबलपुर में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 178.4 मिमी पानी गिरा। साथ ही बुधवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे में 11.4 मिमी. बरसात हुई। इसके अतिरिक्त खंडवा, दमोह, नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी, सागर, खजुराहो, इंदौर, उमरिया, रतलाम, उज्जैन, बतूल, ग्वालियर, पचमढ़ी, दमोह, नौगांव, टीकमगढ़ में भी अच्छी बरसात हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बरसात का क्रम 2-3 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान इंदौर, धार, खंडवा, उज्जैन, बुरहानपुर, देवास, रतलाम, नीमच, राजगढ़, आगर, शाजापुर, रायसेन, सीहोर में कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मप्र और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर सक्रिय है। इसे बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। यह सिस्टम पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही इसके प्रदेश के मध्य में पहुंचने के बाद फिर पूर्व की तरफ रुख करने का अनुमान है। इस सिस्टम से 2-3 दिन प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अच्छी बरसात की संभावना है। इसके अतिरिक्त एक ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिणी गुजरात और उससे लगे हुए क्षेत्र पर बना है। इसके प्रभाव से मालवा क्षेत्र में बरसात हो रही है। ढैंसाही गांव में निर्भय (30) पिता शंकर सिंह अपने घर के अंदर बैठा था कि अचानक गाज गिरने से वो उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस व राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा।शाहनगर थाना क्षेत्र के पुरैना व ढैंसाही गांव में महिला-पुरुष सहित एक बालक की गाज की चपेट में आने से मौत हो गई। बुधवार शाम पांच बजे बारिश के चलते अचानक आसमान में तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिससे पुरैना गांव में खेत में एक महिला भूरी बाई (26) पति ललजू व सोनू (15) पिता केशलाल की मौत हो गई।