शिवपुरी। जिले के करैरा के रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार करैरा निवासी युवक पप्पू चिढ़ार निवासी करैरा ने मंगलवार शाम अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे पहले करैरा अस्पताल लेकर आए, जिसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।