ग्वालियर । एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती के आत्महत्या करने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार सिमरिया ताल निवासी कशिश (१९)पुत्र जनवेद सिमरियाताल रेलवे स्टेशन के किलोमीटर क्रमांक ११८८/१९ अपट्रैक पर उसका शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना हबीबगंज एक्सप्रेस के ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी। रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।