सीवर लाइन बिछाने के बाद रेस्टोरेशन न होने से आ रही समस्या
मुरैना। सीवर लाइन का बिछाने का काम शहर के लिए आफत बन गया है। जिन इलाकों में सीवर लाइन बिछ गई है वहां अभी तक रेस्टोरेशन का कार्य पूरा नहीं है। इस कारण खुदी पडी सड़कों पर न केवल जलभराव हो रहा है बल्कि खुदाई में निकली मिट्टी ने पानी के साथ मिलकर रास्तों को दल-दल में तब्दील कर दिया है।
इन दिनों वनखंडी रोड व पुरानी हाउसिंग बोर्ड के वाशिंदे जलभराव की समस्या से खासे परेशान हैं। वनखंडी रोड़ पर जगह-जगह सड़क धसक रही है। इस कारण हादसे की आशंका बनी हुई है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि सीवर लाइन बिछाने के बाद गड्ढों का भराव ठीक से नहीं हुआ है इसलिए भारी वाहन निकलने से मिट्टी धसक गई है और बडे-बडे गड्ढे हो गए हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार नगरनिगम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। वहीं पुरानी हाउसिंग बोर्ड में जलभराव हो रहा है। गड्ढों में पानी भरने से रास्ते जाम हो गए हैं। इतना ही नहीं नगरनिगम ने नाले-नालियों की सफाई भी नहीं कराई है। इस कारण नालियां चौक हैं और नालियों का पानी उफनकर सड़क पर आ रहा है। यह बदबूदार पानी सड़क पर भरने से लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है। पुरानी हाउसिंग बोर्ड में रह रहे लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर हम कई बार लिखित व मौखिक शिकायत अफसरों व जनप्रतनिधियों से कर चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा।