स्कूलों में छात्र-छात्राओं को घूमने, फिरने एवं सांस्कृतिक आयोजन के लिये पर्याप्त स्पेश रहे
कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने कलेक्टरों एवं लोक शिक्षण के अधिकारियों को लिखा पत्र
मुरैना। स्कूलों और महाविद्यालयों में पूरी तरह से साफ-सफाई रहे। कहीं पर गन्दगी नहीं रहे। वहां के टॉयलेट भी साफ सुथरे रहें। शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्थायें रहे। स्कूल और कॉलेजों से निकलने वाले कचरे का पूर्ण प्रबन्ध हो। छात्र,छात्राओं सहित प्राध्यापकों के वाहन रखने की उचित पार्किंग व्यवस्था हो। छात्र,छात्राओं को घूमने के लिये पर्याप्त स्पेश हो। सांस्कृतिक आयोजनों के लिये मंच हॉल की व्यवस्था हो। कहीं पर भी अव्यवस्था जैसी स्थिति नहीं दिखें।
यह निर्देश चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या.उ.मा. विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाई गई गन्दगी को लेकर चम्बल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिलों के कलेक्टरों एवं लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक, को लिखे पत्र में दिये है।
कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने निरीक्षण का हवाला देते हुये लिखा कि शासकीय एम.एल.बी कन्या उ.मा. विद्यालय में सफाई नाम की कोई चीज नहीं मिली। चारों तरफ जाले गन्दगी आदि पाई गई। पाठ्यपुस्तक निगम से मिली किताबे भी गैलरी में बिखरी पड़ी हुई मिली। कमिश्नर ने पत्र में लिखा है कि जो पुस्तकें प्राप्त हो वह तत्काल विद्यार्थियों को वितरित हो। पुस्तकों की संधारित पंजी में प्रविष्टियां हो। शेष बची पुस्तकों को व्यवस्थित सुरक्षित रखी जाये। दुपहिया वाहनों की उचित पार्किंग हो। पालकों के वाहनों के लिये भी निर्धारित स्थान हो। स्कूलों में अधिक से अधिक स्थान, घूमने फिरने एवं अन्य गति विधियों के लिये उपलब्ध रहें। स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की बराबर उपस्थिति रहे। कक्षाओं में नियमित पढ़ाई हो।
कलेक्टरों एवं लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक को पत्र में निर्देश दिये है कि वे नियमित स्कूलों का निरीक्षण कर सुधार करायें।
कमिश्नर ने शा.एम.एल.बी कन्या उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य को भी पत्र देकर कहा कि मेरे द्वारा 17 से 20 जुलाई के बीच स्कूल का पुन: निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था ठीक मिले। व्यवस्था करने में अतिरिक्त फण्ड की आवश्यकता नहीं है। मेरे द्वारा नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को भी विद्यालय में आवश्यक कार्यो को कराने के लिये पत्र लिखा है।