गौतम बुद्ध नगर के दादरी कोतवाली क्षेत्र के पल्ला गांव में जमींनी विवाद में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार देर रात पुराने जमींनी विवाद में युवक पर फायरिंग की गई। एक गोली युवक के सर में लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक वर्ष 2014 भी ताऊ के बेटे की हत्या में जेल जा चुका है।
पल्ला गांव के रहने वाले जयवीर सिंह का अपने बड़े भाई से 60 गज जमींन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में वर्ष 2014 में जयवीर सिंह ने अपने बेटों के साथ मिलकर भतीजे की हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामले में जयवीर अपने तीन बेटों के साथ जेल गया था। ये लोग करीब तीन साल बाद जेल से छूटे थे। गुरूवार रात को अमन पुत्र जयवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमन की हत्या का आरोप उसके ताऊ और उनके बेटों पर लग रहा है। हत्या का कारण पुराना चल रहा जमींनी विवाद बताया जा रहा है।
एसपी देहात विनीत जयसवाल ने बताया कि मृतक अमन अपने सगे भाई और पिता के साथ ताऊ के बेटे की हत्या में जेल जा चुका था। अमन की हत्या की वजह भी जमींनी विवाद ही निकल कर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।