भिण्ड। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरखड़ी के पास एक ट्रोला की चपेट में आने से बाइक सवार चालक बूरी तरह घायल हो गया। जिसकी सूचना डायल 100 को दी गई मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रोला चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3 बजे विजय राजावत निवासी भिंड पल्सर से जा रहा था जो ट्रॉला की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड द्वारा तुरंत गोहद अस्पताल भेजा गया जहां से गंभीर अवस्था में देख तुरंत ग्वालियर रेफर कर दिया।