उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिलदहाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया है कि परिवार के सभी सदस्यों के मुंह में टेप लगी हुई थी।
गाजियाबाद थाना मसूरी के न्यू शताब्दीपुरम आइडियल कॉलेज के पास तीन बच्चे और पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दो बच्चों और पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक बच्ची और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय प्रदीप नशे का आदि था और फिलहाल कोई नौकरी भी नहीं करता था। पत्नी एम्स में स्टॉफ नर्स और तीन बच्चों की उम्र 8 साल, 5 साल और 3 साल थी।
इस शख्स ने सिर्फ इस वजह से पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी क्योंकि उसकी पत्नी उस पर शक करती थी। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें व्यक्ति ने परिवार की हत्या करने की वजह पत्नी के शक करने की आदत बताया है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में गुरुग्राम में एक वैज्ञानिक ने परिवार के दो बच्चों और पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी।