इन्दौर । शहर की युवा अंतर्राष्ट्रीय क्यू स्पोर्ट्स खिलाड़ी इशिका शाह 8 जुलाई से शिंगडाओ, चाइना मे खेली जाने वाली वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप 2019 मे भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। भारत की नंबर एक खिलाड़ी इशिका शाह इससे पहले दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए खेलते हुए दो कांस्य पदक अर्जित कर चुकी हैं। मध्य प्रदेश बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन के भोलू मेहता ने उक्त जानकारी दी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इशिका को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।