हैडिंग्ले। विश्व कप क्रिकेट के अंतिम लीग मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम जब श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपने विजय अभियान को बरकरार रखना रहेगा। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी है पर इस मैच को जीतकर उसके पास अंकतालिका में शीर्ष पर आने का अवसर रहेगा हालांकि यह तभी होगा जब ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका से हार जाए। ऐसे में भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकते हैं। ताकि वह सेमीफाइनल के लिए तरोताजा हो सकें। जसप्रीत बुमराह के न खेलने पर नई गेंद की कमान भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी संभालेंगे। इन दोनों का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। भुवी और शमी ने अभी तक चार-चार मैचों में भाग लिया है। इसके साथ ही इस मैच में रविन्द्र जडेजा को भी अवसर मिल सकता है। जडेजा ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है हालांकि उन्होंने स्थानापन्न् खिलाड़ी के तौर पर शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए बेहतरीन कैच पकडे़ हैं।
इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी रोहित शर्मा, के अलावा विराट कोहली और मध्य क्रम के बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी। अब मध्यक्रम को बेहतर प्रदर्शन कर रन बनाने होंगे। टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि अनुभवी बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी तेजी से बल्लेबाजी करें। पिछले कुछ मैचों में धीमी बल्लेबाजी के कारण धोनी प्रशंसकों के निशाने पर रहे हैं। दूसरी ओर श्रीलंकाई गेंदबाज भी भारतीय टीम को परेशान करने में कोई कसर बाकि नहीं रखेंगे। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपनी धीमी गेंदों में विविधता से आक्रामक गेंदबाजी करेंगे। श्रीलंकाई आफ स्पिनर धनजंय डि सिल्वा काफी किफायती रहे हैं। अगर धोनी को बीच के ओवरों में तेजी से रन बना लेते हैं तो इससे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी ही होगी।
अभी तक मैचों में धोनी स्पिनरों और धीमे गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आये है। इसे देखते हुए श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने अपने बायें हाथ के स्पिनर मिलिंडा सिरीवर्धने को इस्तेमाल करना चाहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले को भारतीय टीम थोड़ा सहजता से ले सकती है और कुछ अन्य संयोजन आजमा सकती है जिसमें जडेजा को जोड़ना शामिल है। अभी टीम से जुड़े मयंक अग्रवाल को छोड़कर जडेजा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्व कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है।
मध्यक्रम में केदार जाधव की भी वापसी हो सकती है क्योंकि वह आफ ब्रेक गेंद फेंकते हैं। कोहली ने अभी तक धोनी को पांचवें नंबर के अलावा ऊपरी क्रम में भेजने की ओर संकेत नहीं किया है। अगर पूर्व कप्तान को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करायी जाये जबकि ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या निचले क्रम में तेजी से रन बटोर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम के पास अब खोने को कुछ नहीं बचा है टीम पहले ही बाहर हो गयी है। अब उसका लक्ष्य किसी भी प्रकार जीत हासिल कर अपना सम्मान बनाये रखने के साथ ही दौरे का समापन करना है।