भ्रमण के दौरान स्कूल बंद मिलने पर 4 शिक्षकों का 3-3 दिवस का वेतन रोका
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शा.मा. विद्यालय मुंगावली स्कूल दोपहर 1 बजे बन्द पाया। जबकि प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक स्कूल खुलने के शासन के निर्देश है। इसको ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्रीमती दास ने स्कूल की सहायक अध्यापक श्रीमती लीलावती सोलंकी, श्रीमती शीलवती यादव, श्रीमती रखनी करकेटा और श्रीमती वन्दना तोमर का 3-3 दिवस का वेतन काटने का निर्देश मौके पर दिये। भ्रमण के समय अनुविभागीय अधिकारी जौरा सुरेश सिंह, तहसीलदार श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी, जनपद सीईओ जौरा वलवन्त सिंह नलवाय, उद्यानिकी अधिकारी भदौरिय, बीआरसी मुन्ना लाल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सर्वप्रथम शा.प्रा.िवद्यालय मुंगावली का औचक निरीक्षण किया। छात्रों की उपस्थिति कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होनें कहा कि अप्रवेशी बच्चों को शतप्रतिशत विद्यालय में टीचर प्रवेश दिलायें और उन्हें अनिवार्य रूप से प्रतिदिन विद्यालय आने के लिये कहे। कलेक्टर श्रीमती दास ने शा.मा. एवं प्राथमिक विद्यालय जाफराबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मात्र 16 बच्चे ही बच्चे उपस्थित थे। जहां मध्यान्ह भोजन खिलाया जा चुका था। मध्यान्ह भोजन सही मात्रा एवं ठीक नहीं होने पर जनपद सीईओ सिद्ध बाबा समूह का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्कूलों में टाईम टेबल नहीं मिलने पर टीचरों से अप्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण में उन्होनें कहा कि लक्ष्य के अनुरूप 44 बच्चे दर्ज होने चाहिये । जिसमें 35 बच्चे दर्ज है, 9 बच्चे शाला से बाहर है। उनकी जानकारी प्राप्त करें। मौके पर कलेक्टर ने कक्षा 6वीं की छात्रा कु. काजल से अंग्रेजी में नाम लिखवाया।
कलेक्टर ने शा.मॉडल.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कक्षा 9,10 और 11 कक्षाओं में मात्र 9-9 छात्र उपस्थित थे। जबकि विद्यालय में 100-100 छात्राओं के लिये बैठक व्यवस्थायें है। कलेक्टर ने कहा कि जो बच्चे 8वी कक्षा उत्तीर्ण करके निकलें उन्हें 9वीं में प्रवेश दिलायें। कलेक्टर ने ग्राउण्ड फ्लोर की खिड़की सीसो में मरम्मत करने का स्टीमेट तैयार करने के निर्देश प्राचार्य को दिये। उन्होनें केमेर्स्ट्री लैब का निरीक्षण किया। उसमें आवश्यक उपकरण कुटेशन प्राप्त कर खरीदने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शा.मा.िवद्यालय बिलगांव का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कु. अन्जली गौरब और अनुराग और काजल से गणित के सवाल ब्लैक बोर्ड पर हल करवाये।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जाफराबाद के तालाब का किया औचक निरीक्षण
भ्रमण के समय कलेक्टर श्रीमती दास ने ग्राम जाफराबाद में मनरेगा योजना के तहत 11 लाख रूपये की लागत से तालाब निर्माण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होनें आवश्यक जानकारी जनपद सीईओ से प्राप्त की। जिसमें निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत जाफराबाद बताया गया है। इस पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जीआरएस से टीएस का अवलोकन कराने के निर्देश दिये है।
पीएम किसान योजना के शतप्रतिशत किसानों का पंजीयन कराये
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती दास ने ग्राम पंचायत जाफराबाद में जीआरएस सूबेदार सिंह और पटवारी श्रीमती मन्जू त्यागी को सख्त निर्देश दिये है कि 500 खातें में से मात्र 40 खातों का पोर्टल पर अपलोड किया है। यह स्थिति ठीक नहीं है। अगले दिवस तक 100 खाते अपलोड नहीं हुये तो जीआरएस एवं पटवारी को तत्काल निलंबित कर दूंगी। उन्होनें कहा कि पात्र किसान योजना का लाभ लेने के लिये अपने आधार कार्ड और खाता क्रमांक जीआरएस और पटवारी को उपलब्ध करावे। जिससे शासन द्वारा लाभ दिया जा सके।
कलेक्टर ने जौरा उद्यानिकी का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती दास ने जौरा भ्रमण के दौरान उद्यानिकी विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपलब्ध भूमि पर नई-नई बैरायटी तैयार करें। इसके साथ जो पेड़ अमरूद के लगे है, उनके नीचे खाली स्थान पर धनियां की खेती पैदा करें। इसके साथ ही उन्होनें उद्यानिकी की बाउण्ड्री बॉल का प्रस्ताव तैयार करने एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश नगर पालिका को दिये।
कलेक्टर ने कृषि विभाग सीड्रस प्रोडेक्शन का किया औचक निरीक्षण
भ्रमण के समय कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र जौरा में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को उपलब्ध भूमि पर आय बढ़ाने के लिये नये-नये प्रयोग करने के निर्देश दिये। इस पर अधिकारियों ने बताया कि शासन की अनुमति लेने के बाद सीड्रस प्रोडेक्शन का कार्य किया जा सकता है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि खाली भूमि पर बाजरा जैसी फसलें उगाई जा सकती है। इस कार्य को अधिकारी प्राथमिकता दें। कलेक्टर ने जौरा एसडीएम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण भ्रमण के समय कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जौरा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया एवं जनता की समस्याओं को भी सुना।